By– Harender dharra
हसनगढ़, हरियाणा राज्य के रोहतक जिलें की साँपला तहसील के अंतर्गत आता है |
भारत देश के संविधान और पंचायती राज एक्ट के तहत हसनगढ़ गाँव सरपंच के द्वारा प्रसाशित होता है | ( हसनगढ़ गाँव के सरपंचों की लिस्ट के लिए क्लिक करें )
सन 2011 की जनगणना के अनुसार हसनगढ़ में 1221 परिवार रहते हैं | हसनगढ़ गाँव की जनसंख्या 6535 है जिनमें 3513 पुरूष और 3022 महिलाएँ हैं | गाँव में 0–6 वर्ष आयु के 730 बच्चे हैं जो कुल जनसंख्या का 11.17 प्रतिशत है |
हसनगढ़ गाँव का लिंगानुपात 860 है जो हरियाणा राज्य के औसत लिंगानुपात 879 से कम है | जबकी शिशु लिंगानुपात जो 858 है वो हरियाणा के औसत 834 से अधिक है | मतलब अब लिंगानुपात में सुधार हुआ है |
2011 के जनगणना के अनुसार हसनगढ़ गाँव में साक्षरता हरियाणा राज्य के औसत से अधिक है | हरियाणा के 75.55 प्रतिशत के मुकाबले हसनगढ़ की साक्षरता 80.41 है | यहाँ पुरूषों की साक्षरता 89.01 है जबकी महिलाओं में ये 70.43 है |
हमारा पेज फेसबुक पर भी है | लाईक करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
आप अपना कोई सुझाव hkdharra@gmail.com या 7206414514,9896961492 पर दे सकते हैं |
ऐसे ही बिहार की एक ग्राम पंचायत का ब्लॉग है, जिसमें उन लोगों ने गांव के विषय में अच्छी जानकारियां दी है, आप भी ब्लॉग को अपने गाँव का इनसाईक्लोपीडिया बना दीजिए। यह आगे चलकर बहुत काम आएगा। मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।
ReplyDeleteजी कोशिश जारी है ! धन्यवाद !!!
Deleteट्यूशन लेने के लिए दोबारा आना पड़ेगा
ReplyDeleteThanks bhai
ReplyDelete1947 se pahle Hasan Ali Khan Ke Naam Par Pada tha hasangarh gaon ka naam
ReplyDelete